
बिलासपुर। एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांजा को ओडिशा से पंजाब लेकर जा रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक पुरी-लोकमान्य तिलक के AC कोच में गांजा तस्करी कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही टीम अलर्ट हो गई और बिलासपुर स्टेशन में संदेहियों की धरपकड़ करने के लिए घेराबंदी की। GRP के अलर्ट होते ही तस्करों को भी इसकी भनक लग गई थी। बिलासपुर स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी होते ही तस्कर ट्रॉली बैग लेकर आउटर की तरफ जाने लगे थे। इस दौरान टीम ने उनकी गतिविधियों को भांप लिया और उन्हें रोककर ट्रॉली बैग की तलाशी ली। तब उसमें अलग-अलग पैकेट्स में 48 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत चाढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है।
GRP की टीम की पूछताछ में पता चला कि तस्कर रॉकी कुमार पिता राजेश कुमार (33) दिल्ली के थाना राजोरी गार्डन पश्चिम दिल्ली के ग्राउंड फ्लोर न्यू कोर्ट स्टोरी टैगोर नगर में रहता है। वह अपने दोस्त विशाल पिता छैया (27) चंडीगढ़ के जागरा माउली क्वार्टर नंबर 2071 के साथ मिलकर ओडिशा गांजा लेने गया था, जिसे लेकर दोनों पंजाब में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे थे। जीआरपी ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।