छत्तीसगढ़लाइफ स्टाइल
दंतेवाड़ा उपडाकघर में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन

दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। 22 फरवरी शुक्रवार के दिन दंतेवाड़ा के उपडाकघर में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उपसंभागीय निरीक्षक डाक दंतेवाड़ा उपसंभाग के अरविंद कुमार सिंह के द्वारा ग्राहकों को डाक विभाग के द्वारा प्रदाय किये जाने वाले विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर दंतेवाड़ा उपडाकघर के उपडाकपाल हितेन्द्र सिंह,इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधक नयन सामन्तरय एवम अन्य ग्राहकगण मौजूद थे। इस सम्मेलन में ग्राहकों से डाक विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसमे महतरिन बघेल ,सरजू कुमार नाग,और सुभाषिनी ठाकुर को प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।