रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीतने के बाद आज सुनील सोनी ने विधानसभा कार्यालय में विधायक पद की शपथ ली, ख़ास बात ये है की आज सुनील सोनी का जन्मदिन भी है, विधानसभा कार्यालय में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील सोनी ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा।
रायपुर दक्षिण से हाल ही में जीत हासिल करने वाले भाजपा नेता सुनील सोनी, अब इस विधानसभा इलाके से आधिकारिक रूप से विधायक बन चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने इसकी शपथ ली। विधानसभा कार्यालय में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई है। खास बात यह है कि सुनील सोनी ने अपने जन्मदिन के दिन शपथ ली है। समर्थक भी दोनों मौकों को ध्यान में रखकर डबल बधाइयां दे रहे हैं।
23 नवंबर को हुई मतगणना में रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के नतीजे आए थे। 46 हजार से ज्यादा वोटों से जीते सुनील सोनी ने ये चुनाव बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने की वजह से लड़ा था। दिलचस्प है कि जब पिछले लोकसभा चुनाव में सुनील सोनी रायपुर के सांसद थे। तब बृजमोहन दक्षिण से विधायक थे। अब बृजमोहन रायपुर के सांसद हैं, सोनी दक्षिण से विधायक बने हैं।
पेंड्रा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 22 डिब्बे, 6 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट