नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स (Netflix) पिछले कुछ समय से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स में बदलाव पर काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपना सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकती है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने ‘फ्री’ में सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा रहे लोगों को भी झटका देने की प्लानिंग कर ली है। साल 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी को सब्सक्राइबर्स के मामले में थोड़ी राहत मिली है। इस तिमाही कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या 24 लाख बढ़ी है। इस साल की शुरुआती दो तिमाही में Netflix सब्सक्राइबर्स की संख्या घटी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सब्सक्राइबर्स की संख्या कम होने की एक प्रमुख वजह पासवर्ड शेयरिंग है।
बहुत से यूजर्स अपना सब्सक्रिप्शन दूसरे यूजर्स से शेयर करते हैं। इसकी वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा था। अब नेटफ्लिक्स ने इससे बचने का प्लान तैयार कर लिया है। नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर एक्स्ट्रा फीस चार्ज करने का ऐलान किया है।
हालांकि ऐसा इस साल नहीं होगा। साल 2023 से नेटफ्लिक्स (Netflix) यूजर्स को पासवर्ड शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा खर्च करना होगा। इस चार्ज को कंपनी बिलिंग अकाउंट में ‘एडिशनल मेंबर के नाम’ पर ऐड करेगी।
जानिए चार्ज होगा कितना?
कंपनी ने ये नहीं बताया है कि सब्सक्राइबर्स को इसके लिए कितना चार्ज देना होगा। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स 3 से 4 डॉलर की एक्स्ट्रा फीस चार्ज कर सकता है। इसके अलावा कंपनी ने नया माइग्रेशन टूल भी इंट्रोड्यूश किया है।
ये फीचर उन यूजर्स के लिए है, जो एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना चाहते हैं। इस टूल की मदद से दूसरे यूजर्स आपके अकाउंट को प्रोफाइल ट्रांसफर के लिए यूज सकते हैं। इससे यूजर्स को अपनी मेंबरशिप शुरू करने पर पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन्स, व्यूइंग हिस्ट्री, माय लिस्ट, सेव्ड गेम्स और दूसरी सेटिंग वैसे ही मिलेगी।