शासकीय राशन दुकान संचालक की नक्सलियों ने की हत्या,पुलिस का मुखबिर होने का लगाया आरोप

नारायणपुर/दिनेश गुप्ता
नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने शासकीय राशन दुकान चलाने वाले सेल्समैन की गोली मार कर हत्याकर दी । घटना कल सुबह लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। सोनपुर क्षेत्र की राशन दुकान पहुंचे नक्सलियों ने दुकान संचालक 42 वर्षीय बुधराम बड्ड पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधराम प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने पहुँचा और जैसे ही उसने दुकान खोला कुछ संदिग्ध लोग ग्रामीणों की वेशभूषा में अंदर पहुच गये और बुधराम पर गोली चलाने लगे इतना ही नही हमलावरों ने गोली मारने के बाद भी बुधराम पर धारदार हथियार से भी आघात किया।
जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद नक्सली वहाँ से फरार हो गये। घटना के वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने जानकारी देते हुये बताया कि नक्सलियों ने बुधराम को पुलिस का मुखबिर बताते हुये हत्या की बात कर रहे थे।
मौके पर पहुची कुरुषनार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। और अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।