शामली : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जहां शोक की लहर है वहीं हर तरफ देश के वीर जवानों की शहादत के बाद लोगों का खून खौल रहा है। देश भर में गम और गुस्सा चरम पर है। शामली के कैराना में मुस्लिम युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से चिट्ठी लिखकर सेना में भर्ती करने की मांग की है।
कैराना के मोहल्ला खैलकलां निवासी खलील फरीदी और मोहल्ला अंसारियान निवासी सलीम ने कहा कि आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत के कारण देश के 40 के जवानों की शहादत से गहरा आघात पहुंचा है। रविवार को दोनों युवकों ने अपने खून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। खून से लिखी चिट्ठी के माध्यम से सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग की गई।
दोनों युवकों ने लिखा कि वे बगैर वेतन के देश की सेना में भर्ती होकर अपने भाइयों की शहादत का बदला लेने के लिए तैयार हैं। दोनों युवाओं का कहना है वे सीमा पर जाकर आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।