बड़ी खबर
शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 11 लोगों को किया गया रेस्क्यू
महाराष्ट्र। मुंबई में तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लगने से 11 लोग अंदर फंस गए। पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने 4 महिलाओं सहित 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना सुबुरबन मलाड (वेस्ट) की है।
जानकारी के मुताबिक, जैन मंदिर रोड पर स्थित एक्मे शॉपिंग सेंटर में बुधवार शाम छह बजकर 50 मिनट पर अचानक से आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और अन्य वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचे। आग पहली और दूसरी मंजिल में लगी थी। पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने 4 महिलाओं सहित 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मॉल में लगी आग को बुझाया गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मॉल में स्थित तीन दुकानों में आग लगने से नुकसान हुआ है।