अस्पताल के टॉयलेट में प्रेमी जोड़े ने मनाया वैलेंटाइन, सफाईकर्मी की पड़ी नजर, जानिए फिर क्या हुआ…
औरंगाबाद: फरवरी का ये पहले हफ्ता प्रेमी जोड़े के लिए बहुत ही खास होता है. इस बीच प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहते है. ऐसे में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलने का ऐसा तरीका ढूंढ़ निकला है, जिसे सुन्न क्र आप भी दंग रह जायेंगे.
इस प्यार के हफ्ते में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अस्पताल की महिला वार्ड के टॉयलेट में घुस गया। हालांकि, प्रेमी युगल को एक महिला सफाईकर्मी ने शौचालय में बंद होते देख लिया। जिसके बाद महिला सफाई कर्मी ने शोर मचा दिया।
आपको बता दें, यह पूरा मामला औरंगाबाद सदर अस्पताल का बताया जा रहा है, जहाँ आरोपी शख्स को अपनी प्रेमिका से मिलने का ऐसा भूत श्वार हुआ कि वो उसे लेकर अस्पताल की महिला वार्ड के टॉयलेट में घुस गया। हालांकि, प्रेमी युगल को एक महिला सफाईकर्मी ने शौचालय में बंद होते देख लिया। इसके बाद महिला सफाई कर्मी ने शोर मचा दिया। उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा पीटा लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला।
इस बीच हंगामे की वजह से अस्पताल में टॉयलेट के बाहर काफी लोग जुट गए। काफी शोर-शराबा होने पर प्रेमिका के साथ टॉयलेट में घुसा प्रेमी किसी तरह से बाथरूम की दिवार कूदकर बाहर निकल गया। उसके बाहर जाते ही प्रेमिका ने टॉयलेट का गेट खोला और बाहर निकली। जिसके बाद अस्पताल में लोगों ने इस प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
इस बीच काफी देर तक सवाल-जवाब चलता रहा, जिसमें प्रेमी ने पहले तो खुद को जिले के एक विधायक के पीए का भतीजा बताया। लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया तो फिर उसने प्रेमिका को अपनी पत्नी बताया। इस पर लोगों ने उससे घरवालों को बुलाने को कहा, तो यहां भी वह झूठा निकला। इसी दौरान प्रेमिका की स्थिति को जब लोगों ने असहज होते देखा तो बीच-बचाव कर हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ दिया। वहीं पता चला है कि पहले भी इस अस्पताल परिसर में कई प्रेमी जोड़े पकड़े गए हैं। फिलहाल इस मामले में प्रेमी जोड़े पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें बस हिदायत देकर छोड़ दिया गया।