नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनरी स्टेंट को भी ‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची-2022’ में शामिल किया है। यह एक ऐसा कदम है जो इन जीवन रक्षा चिकित्सा उपकरणों को और अधिक किफायती बनाने में मदद करेगा।
स्टेंट की समीक्षा करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। जिसकी सिफारिशों के आधार पर इसे आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में शामिल किया गया है। अब नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) कोरोनरी स्टेंट की कीमत तय करेगी।
दवाओं पर राष्ट्रीय समिति (एसएनसीएम) ने 6 नवंबर को ‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम)-2022’ की दो कैटगरी बेयर मेटल स्टेंट (बीएमएस) और ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट (डीईएस) में से किसी एक में कोरोनरी स्टेंट को शामिल करने की सिफारिश प्रस्तुत की थी।
एसएनसीएम की बैठक के ब्योरे के मुताबिक, वाइस चेयरमैन डॉ. वाइ. के. गुप्ता ने बताया, कोरोनरी स्टेंट को पहले भी एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर अधिसूचना के जरिए एनएलईएम-2015 में भी शामिल किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, जहां तक दवाओं का सवाल है, एसएनसीएम ने एनएलईएम-2022 पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और सरकार ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।