सुकमा। दक्षिण बस्तर में पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सुकमा जिले के कई गांवों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से कट चुका है। छिंदगढ़ इलाक़े में भारी बारिश से फूल नदी उफान पर है। पुलिस व प्रशासन की टीमों ने मौक़े पर पहुँची पुल से आवागमन करने से लोगों को रोका दिया है।
सुकमा में बीते 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। यहां लगातार बारिश से शबरी नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। जगरगुंडा इलाक़े में मुकरम नाले में पुल के उपर से पानी जा रहा है। निचले इलाक़ों में पुलिस व प्रशासन की टीमों ने नज़र बना रखी है। वहीं बाढ़ प्रभावित कोन्टा इलाके में कलेक्टर हरिस एस. और एसपी किरण चव्हाण खुद नज़र बनाएँ हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से उफनते नदी नालों को पार ना करने की अपील की है।