भारत से फरार गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या, हत्यारों ने गोलियों से भूना
खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर ही हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनीति गर्माई हुई है। अब कनाडा के विनिपेग में बुधवार को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया है।
सुक्खा दुनेके वह पंजाब से जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। बताया जा रहा है कनाडा के समय के मुताबिक, लगभग पांच घंटे पहले सुक्खा की हत्या हुई, उसे कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं।
“बढ़ते हेट क्राइम”: कनाडा में भारतीयों के लिए नई दिल्ली की एडवाइजरी
बता दें कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जो बुधवार को 43 गैंगस्टर की जो लिस्ट जारी की थी, उसने सुक्खा का भी नाम था। बताया जाता है कि सुक्खा दुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था। वह कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का भी करीबी रहा है।