हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, भगदड़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

हाथरस । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंच गए हैं। पिलखना गांव में वह हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर मुलाकात कर रहे हैं। राहुल सबसे पहले मंजू देवी के घर पहुंचे। उनके पति छोटे लाल और परिवार से मुलाकात की। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हो गई थी।
राहुल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राहुल ने हादसे के बारे में जानकारी ली। परिवार ने बताया कि सत्संग में कोई इंतजाम नहीं था, इस वजह से वहां भगदड़ मची। राहुल अब पिलखना गांव में दो और परिवार शांति देवी और प्रेमवती के घर भी पहुंचे हैं।
… #Hathras tragedy के victims के family members से मिल कर उनके दिल का दुख- दर्द सुनते… नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी… pic.twitter.com/qF7a0LpXKS
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 5, 2024
शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से रवाना हुए। राहुल अलीगढ़ के बाद हाथरस भी जाएंगे। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वे चुनाव जीतने के बाद रायबरेली आए थे। हाथरस हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी।
रसोईया कर्मचारियों की महाबैठक, प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे से सुनिए क्या है आगामी रणनीति…