छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- पुराना दौर फिर से शुरू हो गया…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना बढ़ रही है, उसके नाम से वसूली हो रही है। वसूली की गारंटी हो गई है। महिलाओं से पैसा वसूल रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर और गिरफ्तारियां भी हो रही है। पुराना दौर फिर से शुरू हो गया है। 3 महीने में तीन घटना बस्तर में हो चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो रही है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री मौन बैठे हैं।