खेलदेश-विदेशमनोरंजन

आईपीएल 2019 के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल जारी, शुरुआत 23 मार्च से

मुंबई। आईपीएल 2019 के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी जब मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला चेन्नई में होस्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगी।

हालांकि लोकसभा चुनाव के कारण अब तक आईपीएल का पूरा प्रोग्राम नहीं बनाया जा सका है। अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल के कार्यक्रम में बदला हो सकता है।

match list

आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पहले दो हफ्तों में 17 मैच खेले जाएंगे। ये मैच 8 स्थानों पर होंगे, जिनमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पांच मैच खेलेंगे। इस दौरान हर टीम को कम से कम दो मैच खेलने होंगे।

बीसीसीआई ने कहा था कि केंद्र और राज्य की एजेंसियों से बातचीत के बाद हमने फैसला किया है कि आईपीएल का 12वां सीजन पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा। चुनाव को ध्यान में रखकर ही पूरे शेड्यूल का ऐलान होगा और पूरा आईपीएल सीजन इस बार भारत में नहीं खेला जाएगा।

इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आईपीएल का आयोजन दुबई, दक्षिण अफ्रीका या फिर इंग्लैंड में किया जा सकता है। इससे पहले भी आम चुनाव के वक्त आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका व अबूधाबी में किया जा चुका है।

बता दें कि बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते बताया था कि आइपीएल 23 मार्च से 19 मई तक होना है। हमने तारीख के हिसाब से कार्यक्रम तय कर लिया है, लेकिन स्टेडियम तय नहीं हैं। आम चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद हम तय करेंगे यह मैच कहा होंगे।

अभी तक आठ फ्रेंचाइजियों के घरेलू मैदानों हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, मुंबई के वानखेड़े, कोलकाता के ईडन गार्डेंस, पंजाब के मोहाली क्रिकेट ग्राउंड, बेंगलुरु के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम और राजस्थान के जयपुर स्टेडियम में होते आए हैं।

हालांकि, इसके अलावा कभी कभी फ्रेंचाइजियों ने अपने मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और मध्यप्रदेश के इंदौर में भी मैच करवाए लेकिन इस बार मामला दूसरा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close