छत्तीसगढ़ में केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में 18 फरवरी को रेल रोकेंगे किसान

रायपुर। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में एक और प्रदर्शन की तैयारी है। किसान 18 फरवरी को रेल रोकने की तैयारी में हैं। यह आरंग रेलवे स्टेशन के पास किया जाएगा। दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में रेल रोकने का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ कोर कमेटी की बैठक में 18 फरवरी को रेल रोकने का फैसला हुआ।
महासंघ संयोजक मंडल के डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में और सभी फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान आंदोलनरत हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसी के तहत रायपुर में आरंग रेलवे स्टेशन के पास दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का निर्णय लिया गया है। रायपुर-विशाखापट्टनम रेल खंड पर स्थित आरंग रेलवे स्टेशन पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर मंडल में आता है। इस रेल खंड पर सामान्य तौर पर करीब 20 रेलगाड़ियों का आना-जाना है।