
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात से नकद लेन बंद करने की तैयारी है। नई व्यवस्था के तहत वाहन चालक केवल फास्टैग से टोल टैक्स दे सकेंगे। जिन वाहन चालकों के वाहन में फास्टैग नहीं होगा और वे फास्टैग लेन में लगेंगे, तो उनसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। अब तक दोनों दिशाओं की लेन में एक-एक लेन नकद के लिए आरक्षित हैं। अब यह लेन भी बंद की जाएंगी। वहीं रायपुर से लगे मंदिर हसौद टोल प्लाजा में भी नई व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए यहां पूरी तैयारी कर ली गई है।
फास्टैग कहां से खरीद सकते हैं?
देश के किसी भी टोल प्लाजा से आप फास्टैग खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI, कोटक बैंक की ब्रांच से भी आप इसे खरीद सकते हैं। पेटीएम, अमेजन, गूगल पे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी आप इसे खरीद सकते हैं। इनमें से ज्यादातर डिस्काउंट समेत अलग-अलग तरह से ऑफर भी दे रहे हैं। फास्टैग खरीदते समय आपके पास ID प्रूफ और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।