big breakingपॉलिटिक्सबड़ी खबर
CG Sharab Dukan Band : मदिरा प्रेमियों की लिए बुरी खबर, छत्तीसगढ़ में कल नहीं खुलेगी शराब की दुकानें, जारी हुआ आदेश…

रायपु। 17 अप्रैल यानि कल शराब दुकानें बंद रहेगी। इसे लेकर सभी जिलों से संबंधित कलेक्टरों ने आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लोकशांति के परीरक्षण हेतु 17 अप्रैल 2024 रामनवमी के दिन जिलो के अंतर्गत संचालित मदिरा दुकानों, होटल बारों तथा देशी मदिरा भंडारण भाण्डागार, रायगढ़ को अपरान्ह 2 बजे से बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। उक्त शुष्क अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को नामांकन दाखिल करने के बाद सुनिए