जनवरी के महीने में 3.74 फीसदी बढ़ा निर्यात, व्यापार घाटे में आई कमी
![](https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2019/02/download.jpg)
देश का निर्यात जनवरी में थोड़ा बढ़ा है. इंजीनियरिंग, चमड़ा, रत्न-आभूषण, औषधि और रसायन जैसे सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन से देश का निर्यात जनवरी में मामूली 3.74 फीसदी बढ़कर 26.36 अरब डॉलर रहा.जनवरी 2018 में निर्यात 25.41 अरब डॉलर था. नवंबर और दिसंबर 2018 में निर्यात लगभग स्थिर था. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने आयात 41 अरब डॉलर रहा. इससे व्यापार घाटा कम होकर 14.73 अरब डॉलर पर आ गया. इससे पिछले साल के इसी महीने में व्यापार घाटा 15.67 अरब डॉलर था. हालांकि दिसंबर 2018 के 13 अरब डॉलर के मुकाबले इस साल जनवरी में व्यापार घाटा बढ़ गया.
जनवरी में इंजीनियरिंग निर्यात में एक फीसदी, चमड़ा निर्यात में 0.33 फीसदी और रत्न और आभूषण निर्यात में 6.67 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में 19 फीसदी की कमी दर्ज की गई. स्वर्ण आयात इस साल जनवरी में 38.16 फीसदी बढ़कर 2.31 अरब डॉलर रहा जो 2018 के इसी महीने में 1.67 अरब डॉलर था. भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (एफआईईओ) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि चुनौतिपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों और घरेलू मोर्चों पर कुछ चुनौतियों के कारण निर्यात में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार वृद्धि में नरमी आ रही है और चीन और दक्षिण एशियाई देशों समेत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में कई तरह की चुनौतियां हैं. मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 9.52 फीसदी बढ़कर 271.8 अरब डॉलर रहा. इस दौरान आयात भी 11.27 फीसदी बढ़कर 427.73 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 155.93 अरब डॉलर रहा जो इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में 136.25 अरब डॉलर रहा था. जनवरी में तेल आयात 3.59 फीसदी बढ़कर 11.24 अरब डॉलर रहा.