वर्ल्ड कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है. रविवार रात बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 37 साल के धोनी का खेल देख हर कोई ‘वाह-वाह’ कर उठा. उन्होंने आखिरी ओवर में उमेश यादव की गेंदों पर इतने ताबड़तोड़ प्रहार किए कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का यह तेज गेंदबाज बीती रात सो नहीं सका होगा.
धोनी की सदाबहार अंदाज में खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आखिरी गेंद पर चूक गई, जिससे विराट कोहली की बेंगलुरु टीम मौजूदा आईपीएल के 39वें मैच में एक रन से बेशकीमती करीबी जीत दर्ज करने में सफल रही. चेन्नई की यह दस मैचों में तीसरी हार है, जबकि RCB की इतने ही मैचों में तीसरी जीत है. चेन्नई अब भी शीर्ष पर और बेंगलुरु सबसे निचले पायदान पर है.
धोनी ने अपनी 48 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा जब चेन्नई की टीम छठे ओवर में चार विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. धोनी ने इसके बाद अपने दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.
चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी. धोनी ने उमेश यादव की पहली पांच गेंदों पर (4, 6, 6, 2, 6) पहले चौका, फिर दो छक्के, दो रन और फिर एक छक्का लगाया, लेकिन उनके आखिरी गेंद पर चूकने से बेंगलुरु की आईपीएल में उम्मीदें बनी रहीं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी के चार मैच बेहतर नेटरनरेट के साथ जीतने ही होंगे.