पेपर कप में चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक, जानें क्यों…
भारत में चाय और कॉफी का सेवन करना लोगों की दिनचर्या के लिए आम बात हैं। खास कर ठंड के मौसम में गर्म प्याली चाय पीने में और भी ज्यादा मजा आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि चाय और कॉफी पीने के लिए कागज के कप का उपयोग करने आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि चाय और कॉफी का सेवन पेपर कप में करने से सेहत पर उसका नकारात्मक असर पड़ता है। आइए जानते हैं कि चाय और कॉफी का सेवन पेपर कप में करने से सेहत पर कौन-कौन से नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।
एक रिसर्च के अनुसार जब गर्म तरल पदार्थ पेपर कप के अंदर वाटरप्रूफ लाइनिंग के संपर्क में आते हैं, तो एक सेकेंड में ही अरबों माइक्रोप्लास्टिक आपके ड्रिंक में मिल जाते हैं। कॉफी या चाय पीने में लगने वाले 15 मिनट में, कप पर मौजूद माइक्रोप्लास्टिक की परत नष्ट हो जाती है और उस ड्रिंक में मिल जाती है। एक औसत व्यक्ति प्रतिदिन एक पेपर कप में तीन कप चाय या कॉफी पीता है, जो 75,000 छोटे माइक्रोप्लास्टिक कणों को चाय के साथ निगल जाता है। इन कणों को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता। लेकिन यह हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।