चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के अहम मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करके एक बार फिर साबित कर दिया वो दुनिया के सबसे बेहतर विकेटकीपर हैं.
बुधवार को खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों के अंतर से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही. उन्होंने विकेट के आगे और विकेट के पीछे जबर्दस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में मदद की.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से कप्तान धोनी ने 22 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद फिल्डिंग के समय भी उन्होंने विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से विकेटकीपिंग की और दिल्ली के सबसे अहम बल्लेबाज को चलता किया.