
रायपुर- नवरात्रि का पावन पर्व कल से शुरू होने वाला है. ऐसे में विभिन्न मंदिर स्थानों में करोना को लेकर कुछ गाइडलाइन भी तय की गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले घटते दिखाई पड़ रहे है लेकिन नवरात्रि के इस त्यौहार में लोगों की भीड़ तेजी से बढ़ेगी. जिसको देखते हुए आम जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट ने प्रतिबंध लागू किए हैं.
वही डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने तय किया है कि नवरात्रि में आमजन की सुरक्षा और कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए वैक्सीन लगने की रिपोर्ट या कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा.
जी हां अब श्रद्धालुओं को नवरात्रि में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए मंदिर के पोर्टल https://portal.bamleshwari.org में पंजीयन कर ई-पास के जरिए ही अंदर जाने को मिलेगा. वही इस बर भी बमलेश्वरी मंदिर में पदयात्री, मीना बाजार और मेला पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगे.