राजधानी में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 1100 से ज्यादा केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में रोजाना हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए रहे हैं। मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए एक्टिव केस सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के 1118 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक शख्स की जान चली गई है। बीते 24 घंटे में हालांकि 1015 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं।
इसके साथ ही दिल्ली में सक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,96,171 हो गया है और अब तक 26,183 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में हालांकि 18,64,517 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं। दिल्ली में फिलहाल 5,471 एक्टिव मरीज हैं और पॉजिटिविटी दर 4.98 फीसदी पर पहुंच गया है।
Delhi reports 1118 fresh #COVID19 cases, 1015 recoveries and one death in the last 24 hours.
Active cases 5471 pic.twitter.com/qyaYzzkHIE
— ANI (@ANI) May 10, 2022
देश भर में करीब 2300 नए कोरोना मरीज मिले
मंगलवार को देश में कोरोना के करीब 2300 नए केस मिले हैं और इस दौरान 10 लोगों की जान चली गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,288 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,31,07,689 पर पहुंच गया. वहीं, 10 और मौतों के साथ जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर भी 524,103 हो गया है. अभी देश में 19,637 एक्टिव केसेस हैं और अब तक 4,25,63,949 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.