दिनेश गुप्ता, जगदलपुर। भाजपा नेता संग्राम सिंह राणा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में अपनी बातों से मुकरने वाली सरकार बन गई है। झूठा अश्वासन देकर जनता को धोखा देकर बोट मांगना। इनकी परिपाटी बन गई है। छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार के बनने से पहले 27 जिला अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी बनाने की घोषणा की थी। लेकिन आज भूपेश सरकार इस घोषणा से मुकर गए क्योंकि 200 बिस्तर का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अलग से बनाने की घोषणा पर अब तक क्यां अमल नही किया गया।
बिलासपुर व जगदलपुर जिला अस्पताल को ट्रोमा सेंटर बनाने की घोषणा समझ से परे है। जब सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद ट्रोमा सेंटर क्यां बनाया जा रहा सोचनीय बाते है। लोगों को झूठ बोलकर सरकार बनाने वाली सरकार है। जगदलपुर मेडिकल कालेज के सामने 200 बिस्तर का सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल केंद्र सरकार के बजट से भाजपा सरकार में पहले से ही बन रही है।
भूपेश सरकार ने चुनाव के पहले घोषणा की थी कि शासकीय अनियमित संविदा कर्मचारियों को नियमित करेंगे, कहने वाली सरकार आज कहां है। उल्टा ये संविदा कर्मचारियों को निकालना चालू कर दिया है। दंतेवाड़ा जिले के 292 संविदा कर्मचारियों को निकालना समझ से परे है। जगदलपुर के महारानी अस्पताल टीबी वार्ड से 3 संविदा कर्मचारियों को निकालने का ऑर्डर थमा दिया। और तो और 12 से 13 अनियमित कर्मचारियां को 3 महीने से वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है।