देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

COVID 19 : चीन ने पाकिस्तान को भेजा अंडरगर्मेंट से बने मास्क,जानिए फिर क्या हुआ

चिढे मौलाना और भड़के प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद।      पाकिस्तान (pakistan )  को चीन ने ऐसा तोहफा दिया है कि पाक के मुल्ला , मौलवियों और इमामों का हाल बेहाल है | दरअसल चीन ने कोरोना वायरस  (corona virus) का संक्रमण रोकने के लिए दवाईयां मास्क ( medicine – mask) और अन्य मेडिकल उपकरण मुहैया कराने का बीड़ा उठाया था | इसकी पहली खेप जब इस्लामाबाद पहुंची तो पाकिस्तानी हुक्मरानों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे | लेकिन जब तोहफा खोला गया तो पाकिस्तानी अफसरों के होश फाख्ता हो गए | दरअसल उनकी निगाहें जब मास्क के डिब्बों पर पड़ी , तो उनका चेहरा देखने लायक था | उन्हें डिब्बों में अंडरवियर ( Underwear) दिखाई दिया | खोलने पर उससे बने मास्क हाथों में आ गए |

न्यूज चैनल्स में खबर बनी सुर्खियां

चीन ने पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए अपने दोस्त को धोखा देते हुए अंडरगार्मेंटस ( Undergarment)  से बने मास्क का निर्यात कर दिया | इसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए | चीन से भेजे गए मास्क वहां के न्यूज चैनलों ( News Channels)  की सुर्खियों बन गए, यहां तक कि अस्पतालों को डॉक्टरों ने इनके इस्तेमाल से भी इनकार कर दिया | चीन में बनाए गए मास्क को जब पाकिस्तान में खोलकर देखा गया तो एन-95 मास्क की जगह अंडरवियर से बने मास्क मिले जो कोरोना के वायरस या किसी अन्य संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल थे |

घटिया मास्क की ये देश भी कर चुके शिकायत

पाकिस्तान के अलावा यूरोप के भी कई देश शिकायत कर चुके हैं कि चीन से भेजे गए मास्क बेहद घटिया स्तर के हैं | इसी वजह से नीदरलैंड और स्पेन ने चीन से मेडिकल सप्लाई को रोकने का फैसला लिया है | लेकिन पाकिस्तान को भेजे गए मास्क एकदम अलग है | देखने पर ही पता चल जाता है कि अंडरवियर है | दिलचस्प है कि इस संकट की घड़ी में चीन ने बीते दिनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद का वादा किया था |

पाकिस्तान के लोग ही उडा रहे मजाक

अब घटिया स्तर के मास्क के बाद इस वादे का पाकिस्तान के लोग ही मजाक उड़ा रहे हैं | सोशल मीडिया पर कई लोग पाकिस्तान के मास्क से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो को शेयर कर रहे हैं | वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की तारीफ करते नहीं थकते | कोरोना वायरस से लड़ने के दौरान अपने हर भाषण में इमरान खान चीन का गुणगान करते नजर आ ही जाते हैं |

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close