रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, 10 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश। छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां सूत्र सेवा बस को रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार 10 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए बैतूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि सूत्र सेवा बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बस ड्राइवर अनीश बुरी तरह से स्टियरिंग में फंस गया था, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गेट काटकर मुश्किल बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया।
इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और ड्राइवर समेत सामने की सीट पर बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए। तत्काल कुछ लोगों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को दी, जिसके बाद 108 संजीवनी से सभी घायलों को बैतूल के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें से 2 यात्रियों की हालत गंभीर है।