रायपुर- विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
इस पांच दिवसीय सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट के साथ कुछ संशोधन विधेयक भी पेश कर सकती है। सत्र के लिए सदस्यों की तरफ से कुल 755 प्रश्नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी गई है।
शीतकालीन सत्र में मंगलवार को सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक होगा, जो दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें अधोसंरचना विकास के साथ सरकारी कर्मियों के वेतन-भत्ते और कुछ योजनाओं के लिए राशि का प्रविधान सरकार करेगी।
बता दें कि इस शीतकालीन सत्र में धान खरीदी, धर्मांतरण और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने के लिए विपक्षी विधायकों ने सवाल लगाये है. सभी मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए उपस्थित होंगे.