छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समापन के बाद आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी सीनियर नेताओं से संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस कर सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एक बार फिर बैज का नाम भूल गए।
बैज की जगह वो पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम लेने लगे और यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी।
दरअसल बैज ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करने के बाद नेता प्रतिपक्ष को बोलने के लिए आमंत्रित किया, महंत ने बैज की पीठ थप थपाते हुए कहा- आज हम सब यहां भाई भूपेश बघेल की पीठ थपथपाने के लिए हैं, महंत के ऐसा कहने के बाद ही बैज पलटे और महंत को ध्यान से देखने लगे।
पहले बैज को कहा था दीपक बघेल
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यात्रा के समापन के दौरान मंच पर बैठे नेताओं का नाम लेकर भाषण शुरू किया। इस दौरान वे दीपक बैज को दीपक बघेल बोल पड़े। इस पर मंच पर बैठे नेता हंसने लगे और कार्यकर्ता भी दीपक बैज का पूरा नाम दोहराने लगे।
गलती समझ आने पर महंत संभालते हुए दीपक बैज को पहले दीपक महंत, फिर दीपक बघेल और फिर दीपक बैज बोला और कहा कि हम सब एक ही हैं, नाम में क्या रखा है।
छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के बीच अब होगा दंगल