छत्तीसगढ़बड़ी खबर

जागृति मंच ने किया शहीदे आजम भगत सिंह को याद

सदस्यों सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-

 

पखांजुर।  जागृति मंच पखांजूर कि ओर से शहीदे आजम भगत सिंह का शहदत दिवस  (martyr day of Bhagat Singh) में मंच की सचिव निबास अधिकारी ने माल्यार्पण.कर श्रद्धांजलि ( tribute ) दिया हैं। तत्पश्चात गौरंग सरकार ,रिया दास ,जुंई अधिकारी, प्रीयांशु दास आदि ने माल्यार्पण (Wreaths) कर श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं। जागृति मंच पखांजूर द्वारा कोरोना वाइरस का संक्रमण को देखते हुए । माल्यार्पण ,पुष्प अर्पण कार्यक्रम किया हैं ।

भगत सिंह वैज्ञानिक सिद्धांत एवं चिन्तन के आधार

विविध कार्यक्रम स्थागित किया गया है । हमारे संवाददाता  सें चर्चा करते हुए जागृति मंच सचिव ने आम जनता से अपील किया है ,कि देश का अमन चैन के खातिर एवं शोषण से मुक्ति के लिए भगत सिंह ( Bhagat Singh ) द्वारा दिखाया गया रस्ता अपनाएं।भगत सिंह वैज्ञानिक सिद्धांत एवं चिन्तन आधार पर जीवन के अंतिम क्षणों तक जिन्दादिली से जिया हैं । आज देश में भगत सिंह सोच बिचार वैज्ञानिक सैद्धांत (scientific theory) आधारित क्रांतिकारी बिचारों का युवाओं के चिंतन में अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर

आशुतोष राय ,रजत मण्डल, रिया दास ,जुई अधिकारी , प्रियंसु दास ,गौरंग सरकार आदि ।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close