कार चालक ने युवक-युवती को रौंदा, युवती की मौत, आरोपी फरार
राजस्थान। जयपुर में कार चालक ने युवक-युवती को कुचल दिया। हादसे में घायल युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं युवक का इलाज जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गिरधर मार्ग स्थित एवरलैंड विश होटल से दो युवक मंगेश, राजकुमार और दो युवती उमा सुधार और एक अन्य मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पार्टी कर बाहर निकले थे। इसके बाद चारों के बीच झगड़ा हो गया। एक युवक-युवती कार में बैठ गए। दूसरा युवक-युवती पैदल चलने लगा। कार में बैठे युवक ने पैदल चल रहे दोनों लोगों पर कार चढ़ा दी। इसके बाद वह मौके से भाग निकला।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां युवती उमा सुधार की मौत हो गई। वहीं युवक राजकुमार का इलाज किया जा रहा है। दलबीर सिंह ने बताया- मृतक उमा सुथार एमपी की रहने वाली है। वह राजकुमार जाट के साथ में होटल में आई थी। आरोपी मंगेश अरोड़ा और उसके साथ आई युवती सभी आपस में एक-दूसरे को जानते हैं। घायल राजकुमार जाट की ओर से जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।