दोनों पत्नियों के रहते तीसरी शादी करने जा रहा था ये शख्स,फिर तीसरी के परिवार वालो ने किया ऐसा …..
एक शख्स को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह तीसरी शादी करने के लिए जा रहा था.जी हां झारखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां उसकी मौजूदा दोनों पत्नियों ने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.
हैरानी की बात तो यह है कि जब यह शख्स गिरफ्तार हो गया तो इसने अपने भाई को तीसरी शादी करने के लिए बारात के साथ भेज दिया. जिसे लड़की वालों ने गुस्सा होकर बंधक बना लिया.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक आरोपी का नाम करीम है और उसने खुद की जगह अपने भाई रहीम को शादी करने के लिए भेज दिया. लड़की वालों को जब इस बात का पता लगा कि दूल्हा बदल गया है तो उन्होंने नाराजगी जताई और शादी की तैयारी में खर्च किए रुपयों की मांग की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीम नाम के शख्स पर उसकी मां ने तीसरी शादी का दबाव बनाया था.
लेकिन करीम की पहले से मौजूद दो पत्नियों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाकर इस तीसरी शादी पर आपत्ति जताई. करीम से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा कि वह अपनी दो पत्नियों के साथ रहने के लिए तैयार है और उनकी देखभाल भी करेगा.
पुलिस ने बताया कि करीम अपनी दोनों पत्नियों के साथ बीते 6-7 सालों से रह रहा है और उसकी दोनों पत्नियों को साथ रहने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनकी शर्त है कि करीम तीसरी शादी न करे.