देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली सूची मप्र से है सिंधिया का नाम

बाकी राज्यों की सूचियां भी जल्दी ही होंगी जारी

भोपाल। भाजपा ने ( BJP)   राज्यसभा (Rajya Sabha)  उम्मीदवारों की पहली सूची (list of candidates)  जारी कर दी। इसमें भाजपा ने ( मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में भाजपा के 9 और सहयोगी दलों के 2 नाम शामिल बताए जा रहे हैं।

भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली सूची मप्र से है सिंधिया का नाम
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली सूची मप्र से है सिंधिया का नाम
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली सूची मप्र से है सिंधिया का नाम
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली सूची मप्र से है सिंधिया का नाम

सूची में इनके नाम

भुवनेश्वर कालीता असम, विवेक ठाकुर बिहार, अभय भारदद्वाज गुजरात ,रमीलाबेन बारा गुजरात ,दीपक प्रकाश झारखंड, लिएसेंबा महाराजा मणिपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश, श्रीमंत उदयनाराज भोंसले महाराष्ट्र, राजेंद्र गहलोत राजस्थान, रामदास आठवले महाराष्ट्र, बुस्वजीत डाइमरी असम के नाम शामिल हैं।

बाकी के राज्यों की सूची आनी शेष

भाजपा के जानकार सूत्रों ने बताया कि अभी देश के बाकी के राज्यों (state) के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची आनी शेष है।ऐसे में उन सभी सूचियों पर अलग से मंथन किया जाएगा। इन्हीं में अभी छत्तीसगढ की भी सूची आनी बाकी है। ऐसे में देखना ये होगा कि छत्तीसगढ से भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close