
नई दिल्ली। CBSE के कक्षा 10वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए बढ़ी खबर आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा से पहले स्कूलों के लिए दिशानिर्देशों की एक सूची जारी की है. इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित होगी.
बोर्ड ने कहा कि यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी और प्रत्येक की अवधि 90 मिनट होगी. गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड प्रथम चरण की परीक्षा अगले महीने से शुरू होने जा रही हैं.
सीबीएसई की इस साल होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न अगले वर्ष 2022 में होने वाली दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा से अलग होगी.
फिलहाल सीबीएसई प्रथम चरण की परीक्षाओं की डेट शीट तैयार कर रहा है, जिसे 18 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12 वीं की टर्म परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिये हैं, जिसमें समय, तारीख, बैठने की व्यवस्था, आंसर की, रिजल टेड आदि शामिल हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.cbse.gov.in/ पर एक सैंपल प्रश्न पत्र भी देख सकते हैं.