Uncategorizedछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर
Big Breaking : IPS राहुल भगत नियुक्त हुए सीएम विष्णु देव साय के सचिव, आदेश जारी…

रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के राहुल भगत को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सचिव नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, 2005 बैच के IPS राहुल भगत राजनांदगांव रेंज के आईजी पद पर हैं। बताया जा रहा है कि, वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पहले भी काम कर चुके हैं।
बता दें कि, आमतौर पर डायरेक्टर पद पर आईएएस की नियुक्ति होती है. मगर राहुल के काम की वजह से उन्हें इस डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई. पुलिस या जांच एजेंसी के दीगर इस तरह का पोस्टिंग पाने वाले राहुल छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस होंगे। राहुल साफ सुथरी छवि के निर्विवाद अफसर हैं.
छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन का दौर शुरू, वन विभाग के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर #chhattisgarh #strike