Big Accident : कार के ऊपर पलटी ट्रक, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत, दो घायल
मध्यप्रदेश। गुना में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बायपास पर ढाबे के पास एक कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसके ऊपर पलट गया। हादसे में कार सवार 3 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर के तारागंज का परिवार भिंड जिले के लहार में मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहा था। परिवार के सदस्य तड़के 4 बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए थे। सुबह 7 से 8 के बीच गुना बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी। इस वजह से ड्राइवर ने कार रोड से नीचे उतारकर खड़ी कर दी। जेसीबी क्रॉस हो जाने पर ड्राइवर ने कार को जैसे ही सड़क पर चढ़ाया, तभी पीछे आ रहा ट्रक टकराकर कार पर ही पलट गया। ट्रक में कागज की रद्दी भरी हुई थी। हादसे में रामप्रकाश, जय देवी, रोशनी और गीता की मौत हो गई। भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।