बसना विधायक संपत अग्रवाल को आया हार्ट अटैक, स्वास्थ्य मंत्री ने बालाजी अस्पताल में की मुलाकात …
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बसना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक संपत अग्रवाल को हाल ही में मेजर हार्ट अटैक आया है। बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बालाजी अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। विधायक के बड़े बेटे सुमित अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ। उन्हें तात्कालिक रूप से रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है। वही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बालाजी अस्पताल में पहुंचकर विधायक से मुलाकात की है। उन्होने विधायक अग्रवाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि अब उनकी तबीयत ठीक है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया है। वे बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा- मैं कामना करता हूं कि विधायक संपत अग्रवाल जल्द ही ठीक हों और अपनी क्षेत्र की जनता की सेवा करें। इसी के साथ CM साय ने भी ईश्वर से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन दुर्ग रेंज पुलिस को दिए कड़े निर्देश