विप्लब कुंडू की रिपोर्ट-
कांकेर । जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के उत्तर गढचिरौली (Gadchiroli,) में शुक्रवार की शाम को नक्सली कमांडर विलास उर्फ दसारू कोल्हा ने एके 47 रायफल (AK 47 Rifle) के साथ गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) शैलेश बलकवड़े के सामने आत्मसमर्पण(Surrender) कर दिया । गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े ने बताया कि नक्सली कमांडर विलास उर्फ दसारू के ऊपर 149 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 57 मुठभेड़ों में उसकी संलिप्तता बताई जा रही है।
शाम को किया सरेंडर:
गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े ने बताया कि विलास कोल्हा पिछले 20 सालों से नक्सली गतिविधियों में लिप्त था। इस दौरान उस पर 149 मामले तमाम थानों में दर्ज हैं। इसने सुरक्षाबलों के साथ हुई 57 मुठभेड़ों (Naxalite, Encounter) में हिस्सा लिया हैं । विलास कोल्हा ने एके -47 रायफल 3 मैग्जीन और 35 जिंदा गोलियों के साथ पुलिस अधीक्षक बलकवडे के सामने शुक्रवार की शाम को सरेंडर किया है । गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े ने कहा कि विलास के समर्पण से नक्सली संगठन सकते में हैं । यह नक्सलियों की बड़ी हार है।