छत्तीसगढ़
रायपुर में शुरू हुआ आर्मी मेला, हथियार और सैन्य उपकरणों की लगी है प्रदर्शनी, जवान भी दिखा रहे हैं करतब…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना का आर्मी मेला शुरू हो गया है। सभी भारतीय सेना बैंड साथ करतब दिखा रही है .साथ ही ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान CM साय ने इंडियन आर्मी के हथियारों को हाथों से उठाकर देखा और उसकी खासियत को जाना,
सेना के प्रदर्शन का कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे कमांडोज उतरने वाले थे, लेकिन इसे एयरफोर्स ने अनसेफ बताया है, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होगी।
साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में आवाजाही के लिए बस सुविधा चलेगी।
।
तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ी नाका चौक, पचपेड़ी नाका, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस काॅलेज मैदान जाने के लिए 8ः30 बजे से बस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा साइंस काॅलेज से उक्त स्थानों तक वापसी के लिए शाम 5 बजे तक बस चलेगी।
इस तरह करे माँ चंद्रघंटा की आराधना देवी की कृपा से साधक को होते हैंअलौकिक वस्तुओं के दर्शन