रायपुर। सहकारिता विभाग के अपेक्स बैंक में सहायक प्रबंधक और कार्यालय सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति को लेकर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मुलाकत करने पहुंचे। इस दौरान अभ्यर्थियों के परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे।
अभ्यर्थियों ने मंत्री के सामने जल्द नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने आज शाम तक विभागीय सचिव और रजिस्ट्रार को निर्देश देकर जॉइनिंग प्रोसेस शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
मंत्री से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि रिजल्ट जारी हुए 3 महीने होने को हैं, लेकिन हमारी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई। दस्तावेज की जांच भी अभी तक नहीं हुई है। हमारी यही विनती है कि जल्द दस्तावेज की जांच कर चयन किया जाए । भर्ती रोके जाने से हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं।
अपैक्स बैंक में विभिन्न पदों के लिए 4 सितंबर 2023 को विज्ञापन जारी हुए थे। 29 अक्टूबर 2023 को परीक्षा हुई और 4 दिसंबर 2023 को परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था।