बड़ी खबर
अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, सेना प्रमुख रहे मौजूद
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा इंतजामों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंगलवार को नई दिल्ली में अहम बैठक आयोजित की गई। उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में जम्मू कश्मीर में हुए हाल के अटैक को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर एक फुलप्रूफ एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस एक्शन प्लान में इस पर भी विशेष बल दिया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी पहले पता चल जाए। इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया है।