दिनेश गुप्ता, गीदम। Action by the Air Force on Pakistan, enthusiasm among the members of the sports club।
बता दें कि ने आज पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियो ने केम्पों में हमला किया कुछ दिन पूर्व पुलवामा में सीआरपीएफ के ऊपर आतंकवादियों ने हमला किया था जिससे 44 जवान शहीद हो गए थे। इस बात से भारत में जन आक्रोश था। आज भारतीय सेना ने एक बड़ा हमला करके उस हमले का बदला लिया ।
स्पोर्ट क्लब के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस आयोजन में स्पोर्टस क्लब के दीपक बाजपाई अध्यक्ष स्पोर्ट्स, राकेश कुशवाह व्यस्थापक सदस्य रजनीश ओसवाल संतोष सिंह, श्रीकांत राव रमेश देवांगन, सुनील गोलेछा, पिंटू तारणी, अजय अवस्थी, अतुल्य बाजपाई, पार्थ गुप्ता, सहित जगदलपुर के टीम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।