AAP नेता सोमनाथ भारती ने सिर मुंडवाने के वादे से किया इंकार, कहा – मोदी पूर्ण बहुमत से नहीं जीते
नई दिल्ली:
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने पर सिर मुंडवाने का संकल्प जताने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने अब अपना वादा पूरा करने से इनकार कर दिया है. सोमनाथ भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का तीसरा कार्यकाल केवल उनका अपना नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के सम्मिलित प्रयासों का परिणाम है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. अपने पिछले दो कार्यकालों में पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करने वाले मोदी इस दफा, हालांकि गठबंधन सरकार की अगुआई करेंगे.
सोमनाथ भारती ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि अगर मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. हालांकि, वह अपने दम पर नहीं जीते हैं, उन्होंने अपने गठबंधन के समर्थन से बहुमत हासिल किया है.”
जैतखाम मामले में सतनामी समाज कर रहा CBI जांच की मांग….