असम में जहरीली शराब पीने से 66 लोगों की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है. अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
खबर के मुताबिक, कई लोगों को गंभीर अवस्था में जोरहट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहरीली शराब पीने से मौत की खबर तब आई है जब दो सप्ताह पहले ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कम से कम इसी कारण से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी.
बीजेपी विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने गुरुवार को शराब पी थी और शराब को एक ही विक्रेता से खरीदा गया था. ये लोग सालीमीरा चाय बागान में काम करते थे. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. घटना को लेकर जिले के दो आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि गुरुवार रात को 12 लोगों को गोलाघाट सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. गुरुवार रात को ही बाद में तीन अन्य लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई. अधिकारियों ने बताया कि 23 लोगों की मौत गोलाघाट सिविल अस्पताल में, जबकि सात लोगों की मौत जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है.
गोलाघाट सिविल अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने कहा कि देशी जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुईं और अस्पताल लाए गए ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर थी.