16 साल की बच्ची से 5 साल तक पिता ने किया दुष्कर्म, घर से भागकर चाइल्ड लाइन वालों को बतायी व्यथा
भोपाल. अपने ही पिता के यौन शोषण से परेशान 16 साल की बच्ची किसी तरह घर से भाग निकली। घूमते-घूमते वह भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वहां उसे गुरुवार को रेलवे चाइल्डलाइन के कर्मियों ने देखा और संरक्षण में लिया। तब उसने सारी बात बताई। चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने उससे बात की और पुलिस में केस दर्ज कराया है।
मां को छोड़ की दूसरी शादी
अधिकारियों ने बच्ची का काउंसल किया और फिर कोलार पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां भारतीय दंड संहिता और POCSO ऐक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया। जांच अधिकारी SI वीके द्विवेदी ने कहा कि बच्ची ने आप बीती सुनाई। उसने बताया कि वह टीटी नगर में रहती है। उसके साथ मां, दो भाई-बहन और नाना-नानी रहते हैं।
पांच साल तक किया शोषण
उसके पिता BMC में काम करते हैं। उन्होंने बच्ची की मां को छोड़ दूसरी महिला से शादी कर ली। वह नयापुर कोलार में रहते हैं। द्विवेदी ने बताया कि बच्ची के पिता ने पिछले पांच साल में अलग-अलग मौकों पर घर आकर उसका शोषण किया। इससे परेशान होकर बच्ची ने घर छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन पहुंच गई। कोलार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।