क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

​रॉयल्टी पर्ची कटे बिना ट्रैक्टर से ले जा रहे थे रेत, खनिज विभाग ने किया जब्त

अवैध रेत परिवहन करने वालों पर अधिकारियों ने की कार्यवाही

 देवभोग से लतीफ मोहम्मद की रिपोर्ट-

देवभोग। पुरनापानी में बिना रॉयल्टी पर्ची (Royalty) कटाए रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर पर खनिज विभाग ने कार्यवाही की है। सोमवार को ये जानकारी गरियाबंद के खनिज अधिकारी (mineral officer) एफ एल नागेश और इंस्पेक्टर मृदुल गुहा ने दी।

रॉयल्टी पर्ची कटे बिना ट्रैक्टर से ले जा रहे थे रेत, खनिज विभाग ने किया जब्त
रॉयल्टी पर्ची कटे बिना ट्रैक्टर से ले जा रहे थे रेत, खनिज विभाग ने किया जब्त

क्या था पूरा मामला

देवभोग पुरनापानी रेत खदान में सोमवार को सुबह तकरीबन 10 बजे खदान की ओर से रेत भरकर दो ट्रैक्टर आ रहे थे। उसमें से एक ट्रैक्टर (tractors,)  की रॉयल्टी पर्ची काटी गई थी दूसरे की नहीं । उसके बाद खनिज अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर पुरनापानी रेत खदान से लोडकर आ रहा था। संदेह के आधार पर बीच सड़क में वाहन रोक कर रॉयल्टी चेक की गई। उसमें एक ट्रैक्टर की रॉयल्टी पर्ची मिली मगर दूसरे की नहीं। ऐसे में अधिकारियों ने अवैध रेत परिवहन (illegal sand transport,)  करने वाले को गौड खनिज अधिनियम के तहत जब्त कर कार्यवाही की। खनिज अधिकारी नागेश के बयान के अनुसार जब्त ट्रैक्टर के मालिक का नाम विनोद अग्रवाल बताया गया हैं, एवं बताया जाता है कि जब्त ट्रैक्टर रेत ठेका कंपनी अमित एजेंसी के प्रोपराइटर आशीष अग्रवाल के रिश्तेदार का है।

क्या होगा अब आगे

खनिज अधिकारी नागेश ने बताया कि रेत ठेका कंपनी को भी नोटिस भेजा जाएगा। इस मामले की प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके साथ ही निरीक्षण में आए अधिकारियों ने क्षेत्र में नई खदानें बनाने की बात भी कही है। उन्होंने करचिया, सेंदमुड़ा और भतराबेहली में जाकर निरीक्षण किया।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close