अहमदाबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) मोटेरा स्टेडियम ( Motora Stadium) पहुंचे। यहां 1 लाख दस हजार लोगों की भीड़ में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया। यहां वे भारी भीड़ को संबोधित करेंगे।
एयरपोर्ट पर गले लगाकर मोदी ने किया स्वागत:
भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया। ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी भारत आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में 230 मिनट रहेंगे। बीते 61 साल में ट्रम्प भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए थे। उसके बाद शुरू हुआ दोनों नेताओं का रोड शो।
साबरमती आश्रम गए राष्ट्रपति:
पहले दोनों नेता साबरमती आश्रम ( Sabarmati Ashram) पहुंचे जहां खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरखा चलाया। उनकी पत्नी मेलानिया ने महात्मा गांधी के तीनों बंदरों का रहस्य भी समझा।
3 बजे तक मोटेरा में रहेंगे राष्ट्रपति ट्रंप:
ट्रम्प और मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के बीच 3 बजे तक रहेंगे। मोटेरा स्टेडियम में नगालैंड, असम समेत कई राज्यों के कलाकार गीत-संगीत पेश करेंगे। कैलाश खेर सूफी गायन पेश करेंगे। उसके बाद मोदी स्वागत भाषण देंगे। वह अमेरिका-भारत संबंधों पर बात करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रम्प का भाषण होगा। आखिर में मोदी और ट्रम्प खुली जीप में स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे।
3:30 बजे होंगे आगरा रवाना:
3:30 बजे ट्रम्प-मेलानिया आगरा रवाना होंगे। उनका आधे घंटे तक ताजमहल ( Agra Taj Mahal) देखने का कार्यक्रम है। शाम 6:45 बजे ट्रम्प दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। 7:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे। उसके बाद मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ट्रम्प परिवार 5 टियर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। अमेरिका के प्रथम परिवार की अंदरूनी सुरक्षा का पूरा जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले रहेगा और इन तक पहुंच केवल भारतीय लायजनिंग अधिकारियों की ही होगी। दूसरे चक्र में एनएसजी, चेतक कमांडो, अर्ध सैनिक बल और अंत में बाहरी सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के 25 हजार जवानों की रहेगी। ट्रम्प की हर घंटे की सुरक्षा पर करीब डेढ़ करोड़ और 36 घंटे की यात्रा में सुरक्षा पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सख्त प्रोटोकॉल
अमेरिकी खुफिया एजेंट कड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राष्ट्रपति के सांकेतिक कॉल साइन तक को साझा नहीं करते। अफसर समानांतर और सुरक्षित वायरलेस प्रणाली के जरिए आवागमन की बारीकियों का संचालन करेंगे। ये कॉल साइन सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से अंतिम समय में शेयर किए जाएंगे। काफिला जहां से भी काफिला गुजरेगा, उसके ताकतवर जैमर्स आसपास के सभी तरह के मोबाइल और वायरलेस सिग्नल कुछ समय के लिए बंद कर देंगे।