अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रशासन अकादमी में महिलाओं का सम्मान
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
रायपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में सेवा देने वाली कामगार महिलाओं से लेकर महिला अधिकारी तथा जिन्होने 5 सालों से अनवरत सेवा दी है ऐसी महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया।प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी रचनाओं के काव्य पाठ के साथ छत्तीसगढ़ अंचल के लोकनृत्य और गीतों की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर पोस्टर , रंगोली और काव्य पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की गई । पोस्टर प्रतियोगिता में डिप्टी कलेक्टर अरूण सोम प्रथम और दिव्या वैष्णव ने द्वितीय स्थान पाया । रंगोली प्रतियोगिता मे दिव्या वैष्णव ने प्रथम और अरूण सोम ने द्वितीय स्थान पाया । काव्य पाठ में GST इंस्पेक्टर कृतिका ठाकुर ने प्रथम और दिव्या वैष्णव ने द्वितीय स्थान पाया ।
नायाब तहसीलदार,CTI तथा एसएलआर बैच द्वारा सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी गयी।अकादमी की ओर से सुभाष मिश्र ने महिलाओं का सम्मान कर पुरस्कार वितरण किया । इस अवसर अकादमी के गेस्ट फ़ैकल्टी पूर्व सचिव श्री सी एच बैहार ने भी गीत गाया ।इस अवसर अकादमी के अधिकारी , फ़ैकल्टी मेम्बर डॉ सुनीता राय , आशीष शर्मा , डॉ अभिषेक दुबे , पी एल यादव ,अभिषेक त्रिपाठी और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे ।