क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
कांग्रेस पार्षद के खिलाफ महिला ने की शिकायत, पीएम आवास योजना के नाम पर दुष्कर्म, गर्भपात और नगद वसूलने का लगाया आरोप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस पार्षद काशी रात्रे पर दुष्कर्म, ठगी और जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद पर आरोप है कि उसने पीड़िता को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। यही नहीं दुष्कर्म के साथ ही अलग-अलग किश्तों में 50 हजार रुपये भी वसूल लिए।
पीड़ित महिला का ने यह भी आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवा दिया था। पीड़ित महिला के विरोध करने पर उसे डराकर धमकाकर रखा और लंबे समय तक मानसिक प्रताड़ना देता रहा। इन सबसे परेशान महिला ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर पुलिस रिपोर्ट की खबर मिलते ही आरोपी फरार हो गया। सिरगिट्टी पुलिस पार्षद की तलाश में जुट गई है।
Advertisement