छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हादसा
खेत में काम कर रही महिला पर जंगली सूअर का हमला,दहशत में ग्रामीण!
Wild boar attack on a woman working in the field, villagers in panic!

डेस्क,बालोद जिले के ग्राम पिपरछेड़ी में एक 65 वर्षीय महिला पर जंगली सूअर ने खेत में काम करते समय हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे बालोद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और पीड़िता का हालचाल जाना। वन विभाग ने महिला की मदद के रूप में महज 2 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की, ताकि उसका इलाज बेहतर तरीके से किया जा सके। इस घटना के बाद से इलाके में जंगली जानवरों के हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जताई जा रही है। स्थानीय लोग वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, घायल महिला खतरे से बाहर हैँ, ईलाज जारी हैँ.!