
नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) का चॉपर किन परिस्थितियों में दुर्घटना का शिकार हुआ, इसकी जानकारी मिल गई है. इस दुर्घटना के संबंध में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के आला अधिकारियों ने बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया रिपोर्ट में दुर्घटना के कारणों की जानकारी दी गई है और भविष्य में वीआईपी उड़ान में चॉपर संचालन के लिए अपनी सिफारिशें भी दी हैं.
IAF is giving detailed presentation to Defence Minister Rajnath Singh on the CDS chopper crash inquiry report. The tri-services probe report has given its findings on reasons behind the crash & made recommendations for the future chopper operations for flying VIPs: Govt Sources
— ANI (@ANI) January 5, 2022
बताया गया कि भारतीय वायुसेना के चीफ एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari) ने अब से कुछ देर पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और दुर्घटना का शिकार हुए चॉपर से जुड़ी विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में उन सभी कारणों की चर्चा की गई है, जिसकी वजह से चॉपर दुर्घटना का शिकार हुआ.
गौरतलब है कि आठ दिसंबर को जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैन्यकर्मियों की तमिलनाडु के कन्नूर में एक चॉपर दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह उस दिन नीलगिरि हिल्स में डिफेंस स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन में छात्रों और संकाय सदस्यों को व्याख्यान देने जा रहे थे और इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.